डाटा एण्ट्री और मरीजों का मोबाईल नंबर सही दर्ज हो – कलेक्टर, कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
जांजगीर-चांपा 29 सितंबर 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला स्तरीय कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक में कहा कि कोरोना जांच में पाजिटिव मरीजों की संपूर्ण जानकारी भरने में सावधानी रखें। विशेषकर होम आईसोलशन वाले मरीजों से संपर्क के लिए मोबाईल नंबर की एंट्री सही होनी चाहिए। संबंधित डाक्टर फोन के माध्यम से स्वास्थ संबंधी जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा मोबाईल रक्षा एप डाउनलोड करवाने में भी मदद मिलेगी।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना जांच में धनात्मक पाए गए मरीजों की जानकरी उसी दिन निर्धारित पोर्टल में दर्ज करें। जिससे राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को अद्यतन जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाए।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने कोविड केयर सेंटर्स के सुरक्षा प्रबंध एवं होमआईसोलेशन के मरीजों के मोबाईल फोन पर डाउनलोड करवाने के संबंध में जानकारी दी।
जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने धनात्मक पाए गए मरीजो डाटाएण्ट्री के संबंध में बताया। जिला स्वास्थ अधिकारी डाॅ पुष्पेन्द्र लहरे ने बताया जिले में 709 मरीज होम आइसोलेशन में है। संबंधित डाॅक्टर प्रतिदिन फोन करके मरीजों से आक्सीजन लेवल, फिवर आदि की जानकारी चेकलिस्ट के अनुसार प्राप्त कर रहें है एवं परामर्श भी दिया जा रहा है।
बैठक में कोविड सेंटर्स में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में कोविड कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।