छत्तीसगढ़
नवागढ़ राछाभाठा चौक में धरने पे बैठें परिजन,

नवागढ़ राछाभाठा चौक में धरने पे बैठें परिजन,
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र ग्राम पोड़ी (राछा) का है,
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर चाम्पा – करंट की चपेट से कल युवक की मौत हुई थी , आज मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जांजगीर केरा मुख्य मार्ग राछाभाटा चौक पर मृतक के शव को रखकर धरने में बैठें,
जो गांव के गौठान के बाउंड्री तार मे बिजली प्रवाहित हो रहा था,
1 घंटे के बाद प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पहुँच कर परिजनों को समझाइश दी की जाँच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी तब मामला शांत हुआ।