Uncategorized

रायपुर : बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन ने कोविड अस्पताल के लिये ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किया

कोरोना मरीजों के इलाज में सहयोग के लिए व्यवसायी आगे आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की पहल पर बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन ने आज कलेक्टर को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर किट सहित प्रदान किया।

डॉ. मित्तर ने शहर के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से कोविड अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाने के लिये सहयोग की अपील की थी। इसी क्रम में आज बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन व्यापार विहार की ओर से आज 5 ऑक्सीजन सिलेंडर किट सहित प्रदान किया गया। आज उपलब्ध कराये गये इन ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। डॉ. मित्तर ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने शहर की संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिये अधिक से अधिक सहयोग करें।

इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय, बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन व्यापार विहार के अध्यक्ष श्री पवन वाधवानी, सचिव श्री विशाल जीवनानी एवं कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश मित्तल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button