खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हाई -टेक हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

भिलाई / हाई-टेक हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर प्रतिक कौशिक पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, दरअसल 4 सितम्बर को मरीज को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परिजनों के अनुसार मरीज की स्थिति इतनी ख़राब नहीं थी, परिजनों ने बताया की सुबह उसने रुमाल की मांग की थी, अचानक ऐसी कौन सी स्थिति आ गई जिससे उसकी मौत हो गई ! मौत की खबर मिलते ही परिजन आगबबुला हो गए, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने स्मृति नगर चौकी पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुची स्मृति नगर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और परिजनों को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की बात कहकर परिजनों को स्मृति नगर चौकी लाया गया, जहा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि परिजनों के मित्र ने डॉक्टर कौशिक को फोन कर मौत का कारण जानना चाहा तो डॉक्टर प्रतिक कौशिक ने उन्हें बताया कि मरीज को 17 तारीख को अटैक आया था, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया परिजनों का कहना था की हम लोग रोज काउंसिलिंग अटेंड कर रहे है आज तक हमें नहीं बताया गया की हमारे भाई को अटैक आया है, आज 29 तारीख को ये लोग बता रहे है की अटैक आया है, और फिर से एक बार परिजन पुलिस चौकी से निकलकर अस्पताल पहुच गए, देखते ही देखते माहौल बदल गया और परिजन और प्रबंधन के बीच जमकर बहस शुरू हुई और परिजन डॉक्टर प्रतिक कौशिक से बात करने सामने आने की बात कहते रहे इसी बीच परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया और अस्पताल में तोड़फोड़ की स्थिति निर्मित हो गई ! इस पुरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज का ईलाज थी से चल रहा था, शुरू से ही उसकी हालत गंभीर थी, अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि मरीज की हालत के बारे में परिजनों को हमेशा अवगत कराया जाता रहा है, उसको 17 को और फिर 21 को भी अटैक आया था, जबकि मरीज के परिजनों का आरोप है की अटैक आने की बात आज ये लोग कर रहे है, जबकि मौत किस कारण से हुई इसने पास जवाब नहीं है, क्योकि मरीज की हालत इतनी गंभीर नहीं थी मरीज से बात भी हो रही थी आज सुबह उसने रुमाल माँगा था जब रुमाल लेकर आये तो उसने मना कर दिया, और एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गई ! बहरहाल इस पुरे मामले पर परिजन और अस्पताल प्रबंधन एक दुसरे पर आरोप लगाते नजर आये, बताया जा रहा है कि मृतक के पिता कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी है, मामले की खबर लगते ही पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी भी अस्पताल पहुचे और परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी, वही इस पुरे मामले को लेकर सुपेला थाना प्रभारी ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है, उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से अपराध दर्ज किये गए है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी !

Related Articles

Back to top button