साल्हेवारा व बेंदा में कुँए एवं आकाशिय बिजली से हुए असामयिक मौत के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री मो.अकबर के बड़े भाई मो.नवाज…

कवर्धा साल्हेवारा व बेंदा में कुँए एवं आकाशिय बिजली से हुए असामयिक मौत के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री मो.अकबर के बड़े भाई मो.नवाज ..
कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम साल्हेवारा में कुँए में डूबने व ग्राम बेंदा में आकाशिय बिजली गिरने से असामयिक मौत हो गई थी क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री मो.अकबर के बड़े भाई मो.नवाज आज शोक संतप्त परिवार से मिलने ग्राम साल्हेवारा व बेंदा पहुंचे और दोनों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का सहायता राशि का चेक प्रदान औऱ इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम , सरपंच प्रतिनिधि बेंदा निक्की खान,सरपंच प्रतिनिधि लूप जगदम्बिका साहू ,पूर्व सरपंच ग्राम लूप इस्लाउद खान,उपसरपंच लूप दसरू सिंह,
सरपंच प्रतिनिधि चिल्फ़ी अनिरुद्ध पनरिया हंस राम जिला पंचायत सदस्य, रूपेश केशरवानी, टी पी चौधरी, संजय लिखाटे, पप्पू जायसवाल, खुर्शीद खान एवं समस्त ग्राम पंचायत बेंदा व लूप के ग्रामीण उपस्थित रहे