छत्तीसगढ़

पंडरिया-पांडातराई नगरपंचायत सहित अन्य स्थानों के छोटे व्यपारियो को कवर्धा की तर्ज पर दिया जाए आर्थिक सहयोग-आनंद सिंह



पंडरिया-पांडातराई नगरपंचायत सहित अन्य स्थानों के छोटे व्यपारियो को कवर्धा की तर्ज पर दिया जाए आर्थिक सहयोग-आनंद सिंह

साथ ही क्षेत्रीय पत्रकार भाइयो को भी करे मद्दत-आनंद सिंह

Jccj के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने की मांग मा.मंत्री/ कवर्धा विधायक एवं पंडरिया क्षेत्रीय विधायिका महोदया को भेजा पत्र, की अपील

विधानसभा कबीरधाम के विधायक छतीसगढ़ प्रदेश वन मंत्री मा.मोहम्द अकबर जी के द्वारा लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमन्द छोटे छोटे व्यापारियों को इस संक्रमण काल मे आर्थिक मदद से सहयोग प्रदान की जा रही है जिस पर Jccj के जिलाध्यक्ष ने खुले मंच से प्रशंशा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है वहीं पंडरिया विधानसभा में भी ऐसे जरूरतमन्द व्यापारियों को भी मदद दी जावे जिसे लेकर आनंद सिंह के द्वारा मा.मंत्री मो.अकबर जी व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी से अपील करते हुवे मांग पत्र दी है साथ ही आग्रह कि है कि जिस तरह कबीरधाम के कवर्धा नगरपालिका सहित पिपरिया, बोड़ला व आगामी चिल्फी, लोहारा में जरूरतमन्द छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक राशि मदद स्वरूप मिल रही है ठीक उसी प्रकार हमारे पंडरिया विधानसभा के छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहयोग दी जाए ताकि एकरूपता और समानता दर्शित हो*

आनंद सिंह ने अपनी मांगों में :- पंडरिया-पांडातराई नगरपंचायत सहित कुई-कुकदुर, कुंडा, दामापुर, कोदवागोडान, दुल्लापुर, मोहगांव, इंदौरी, दसरंगपुर, वीरेंद्रनगर एवं अन्य और व्यापारिक स्थानों के जरूरतमन्द छोटे छोटे फुटपाथ, ठेला, टप्पर के व्यापारी जैसे सब्जी, फल, सैलून, मोची दुकान जैसी छोटे व्यापारियों के व्यापार शामिल हैं उन लोगो तक यथाशक्ति अनुरूप उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की अपील की है

गौरतलब है कि इस कोरोना संक्रमण के चलते सैकड़ो छोटे व्यापारियों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है काफी दिनों से इनकी दुकाने बन्द है जिसके चलते उनकी घर की परिवारिक व आर्थिक स्थिति बुरी हो चली है अगर उन्हें भी कवर्धा की तरह आर्थिक मदद मिलेगी तो उन्हें हौसला मिलेगा जिससे आगे वे इस विपरीत परिस्थिति में भी लड़ना सीखेंगे व उन्हें अपने चुने गए जनप्रतिनिधि पर अधिक विश्वास होगा इन विषयों के साथ आनंद सिंह ने अपील की है कि जल्द से जल्द सूची बद्ध तरीके से पंडरिया विधानसभा के उन सभी आवश्यक स्थानों के जरूरतमन्द छोटे व्यापारियों को कवर्धा में वितरण की जा रही सहायता राशि के अनुसार यहाँ भी मदद प्रदान की जाए

आनंद सिंह
जिलाध्यक्षJCCJ

Related Articles

Back to top button