गांव में गंदगी का आलम, संक्रमण फैलने की दिशा में पंचायत का लचीलापन,,
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल।।।।।
गांव में गंदगी का आलम, संक्रमण फैलने की दिशा में पंचायत का लचीलापन,,
ग्राम पंचायत नंदिनी खुंदनी में गंदगी पसरी हुई है, सरपंच का
साफ़ सफाई में बिल्कुल ध्यान नहीं,गांव की गलियों में गंदगी साफ दिखाई पड़ती है नालियों में पानी के निकासी ना होने के कारण पानी का ठहराव हो गया
जिससे किटाणुओं और मच्छरों का प्रकोप होने के कारण संक्रमण
फैलने की दिशा में,एक ओर करोना जैसी घातक बीमारी से लोगों का जीना हराम है,, वहीं घोर गंदगी से संक्रमण तेजी से फ़ैल सकता है,, एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान में
गति ला रही है,, परंतु गांव के
सरपंच का सफाई अभियान को सफल करने में कोई जागरूकता
नजर नहीं आ रही है, बारिश के कारण, यहां कुछ कुछ जगह सड़क पर गड्ढे होने के कारण पानी का जमाव हो गया है जिसके कारण लोगों को कठिनाईयां का सामना करना पड़ रहा है,,जब तक नालियों में पानी
निकासी के नालियों की सफाई नही होगी तब तक गन्दा पानी का जमाव रहेगा ,, संक्रमण के रोकथाम के लिए नालियों की सफाई जरूरी है और निकासी मार्ग को दुरुस्त करना जरूरी है
सरपंच का दायित्व है कि गांव में
सफाई व्यवस्था में जागरूकता लाये ,,