छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे
कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे
नारायणपुर 29 सितम्बर 2020 – कोरेाना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल cghealth.nic.in सीजीहेल्थडॉटएनआईसीडॉटइन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वो अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसकी प्रिंट भी ले सकता है। cghealth.nic.in सीजीहेल्थडॉटएनआईसीडॉटइन पोर्टल को खोलकर उसके दाएं तरफ उपर की ओर check our covid result (चेक अवर कोविड रिजल्ट) लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाईल नंबर पूछा जाएगा। जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाईल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। view our report (विव अवर रिपोर्ट) में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी। जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।