छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भारी वाहन की ठोकर से हिरण की हुई मौत

पुलगांव के सडक़ पर मृत मिला हिरण

दुर्ग। पुलगांव स्थित जैनम पैलेस के पास शुक्रवार की सुबह सडक़ पर एक हिरण मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी और इसके बाद वन विभाग के अमले ने मृत हिरण का शव अपने कब्जे में लिया। मिली जानकारी के अनुसार हिरण संभवत अपने झुंड से बिछड़ गया होगा और भटकते हुए स्टेट हाईवे तक पहुंच गया होगा। यहां किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसे गंभीर चोट लगी और इससे हिरण की मौत हो गई होगी। हिरण का मुंह व पैर भारी वाहन के चपेट में आया है। सुबह जैसे ही लोगों ने सडक़ पर हिरण का शव देखा तत्काल इसकी सूचना क्षेत्र के पार्षद सुरेन्द्र सिंह राजपूत को दी। उन्होने घटना से पुलिस व वन विभाग को अवगत कराकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग अमला हरकत में आया। वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और रवाना हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि राजनांदगांव सीमा क्षेत्र में इस तरह के वन्य प्राणी अक्सर देखने को मिलता है। टेडेसरा व बनबघेरा के बीच घनी झाडिय़ों के बीच संभवत: हिरण का झुंड रहा होगा और इसी झुंड से बिछड़ कर हिरण सडक़ तक पहुंच गया होगा। वन विभाग की टीम ने हिरण के मनगटा के जंगल से आने की भी संभावनाएं जताई है। बहरहाल वन विभाग की टीम अब पशु चिकित्सक से मृत हिरण का पीएम कराएगा और इसके बाद ही हिरण की मौत का राज खुलेगा।

Related Articles

Back to top button