सरपंच की जगह चयन लापरवाही से रुका सोलर पंप लगने का काम मुहल्ले वासी पानी को लेकर परेशान

कवर्धा ग्राम पंचायत सिल्हाटी में वार्ड नं 02 व 03 में सोलर पंप लगाया जाना है जिसका बजट लगभग 5.00 लाख रु तक कार्य किया जाना है जो कि कार्य अभी 20 दिनों से रुक गया है जिससे मुहल्ले व वार्डवासियों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बता दे कि क्रेडा विभाग के द्वारा सोलर पंप लगाने का कार्य किया जा रहा है वही सोलर पंप लगाने का जगह का चयन सरपंच के द्वारा किया जाना था लेकिन सरपंच द्वारा सोलर पंप लगाने का कार्य हेण्डपम्प से 100 मीटर दूर अंधेरे वाले जगह और शमशान के पास बनवाया जा रहा है जिसका मुहल्ले व वार्डवासियों ने उसका विरोध किया ।वही ग्रामीण वार्डवासी व सरपंच का वाद विवाद बहुत बढ़ गया और बात चौकी तक पहुँच गया फिर चौकी के कॉन्स्टेबल के द्वारा दोनो पक्षो को समझाया गया और सरपंच ने माना कि सोलर पम्प हेण्डपम्प के पास ही लगेगा लेकिन अभी तक सोलर पम्प लग नही पाया है जबकि शुरुवात में ही सरपंच द्वारा अगर सोलर पंप उक्त स्थान पर लगाया जाता तो विवाद की स्थिति पैदा नही होता और सोलर पंप लग गया होता ।
हेण्डपम्प बिगड़ जाने से पानी की दिक्कत हो रही है
वही उस मुहल्ले के हैंडपंप बिगड़ गया था जिसे सुधार गया था लेकिन फिर से पंप बिगड़ गया जिससे वहां के लोगो को दूर से पानी ले जाना पड़ता है।
मुकेश धुर्वे सरपंच सिल्हाटी:-शुरुवात में जगह का गलत चयन हुआ था जिसे फिर से पुनः पम्प के पास सोलर पंप लगाया जाएगा वही पास की जमीन को पटवारी के सीमांकन के बाद वहां कब्जा की जमीन को लेके सोलर पंप वही लगाया जाएगा अभी पटवारी क्वारेंटिंन में है तो सीमांकन नही हो पाया है।