छत्तीसगढ़

विधुत विभाग के लापरवाही के चलते कुसुमघटा सबस्टेशन के क्षेत्रवासियों को हो रही है समस्या…


कवर्धा बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसुमघटा में विधुत सबस्टेशन बना हुवा है जो पांडातराई एवम बोड़ला फिल्टर से जुड़ा हुवा है ग्राम कुसुमघटा सबस्टेशन से 10 गांव को विधुत आपूर्ति किया जाता है लेकिन सबस्टेशन में स्थायी लाइन मैन कहने मात्रा का है लाईन मैन अपने फील्डर में नही रहता विधुत विभाग की उदानसीनता से बिजली की समस्या से आय दिन क्षेत्र के आम जनता को भारी समस्या हो रही है.

बारिश के चलते बिजली की छोटी छोटी समस्या जैसे कि तार टूट जाना, स्पार्क होना, ट्रांसफार्मर में खराबी होने से कई दिनों तक विधुत बाधित रहता है जिसे नल जल बंद हो जाने से लोगो को पानी पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है खेत की फसलों को बिजली न मिलने से पानी नही मिल रहा है। बिजली की वोल्टेज की ऊपर नीचे होने से से लोगो के घर के कूलर,पंखा, टीवी खराब हो रहा है विधुत विभाग के कर्मचारियों के चलते क्षेत्र के आम जनता को बिजली से होने वाली समस्या का सामना करना पड़ रहा है..

Related Articles

Back to top button