छत्तीसगढ़
खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के पुतला दहन किए जाने के संबंध में और विरोध
राजनांदगांव । खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के पुतला दहन किए जाने के संबंध में और विरोध करने वालों को देवव्रत सिंह सिंह ने आज मीडिया के माध्यम से करारा जवाब दिया है और कहा है कि गंडई क्षेत्र में चखना दुकान से वसूली करने वाले और मध्य प्रदेश की शराब बेचने वाले तथा फड़की ब्याज की वसूली करने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी।