रसोई गैस सिलेंडर से लगी घर में आग, पड़ोसी सहित एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, हालत गंभीर

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- शहर के कैलाश नगर चौकी के पास शुक्रवार सुबह शिक्षक भारत चंद्रवंशी परिवार के लोग घर में रसोई गैस को चेंज कर रहे थे। उसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया और आग लग गई। आग एकाएक घर में फैल गया। जिससे परिवार के 5 सदस्य और 1 पड़ोसी झुलस गया। इसमें दो महिला, तीन पुरुष व एक बच्ची शामिल हैं। घायलों को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लाया गया है। यहां से प्राथमिक उपचार कर सभी को पीडि़तों को रायपुर रेफर कर दिया गया।
झुलसने में यह हैं शामिल
रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग से झुलसने वालों में दीपचंद, पिता जलेश्वर चंद्रवंशी(32), मंजुलता पति बिहारीलाल चंद्रवंशी(25), रानिदेवी पति भारत चंद्रवंशी(45), मधुर पिता रामलाल चंद्रवंशी(34), भूमिजा पिता बिहारी लाल चंद्रवंशी(8 माह) और धन्ना पिता बुधे लाल निषाद(36) शामिल हैं।
50 फीसदी से ज्यादा जल गए सभी पीडि़त
रसोई गैस से लगी आग की चपेट में आकर झुलसे सभी पीडि़त 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं। सभी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मरीजों की हालत नाजुक होने से सभी निजी अस्पताल रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117