खास खबरछत्तीसगढ़

प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के महासचिव राकेश जसपाल ने वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा के उपर जानलेवा हमले की घोर निंदा की

सत्ताधारी दल के गुंडो बदमाशों
द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा
पर कातिलाना हमला किया राज्य सरकार एक ओर जहां प्रदेश में सुरक्षा कानून लागू करने की बात
करतीं हैं, दूसरी तरफ सरकार के
इशारों पर गुंडे बदमाश पत्रकारों पर जान लेवा हमला करने पर आमदा हो गये,,,,
अहिवारा प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री से मांग
की है कि प्रदेश में प्रत्रकारो के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है और
तत्काल संज्ञान में लेते हुए पत्रकार सुरक्षा के व्यापक दिशा
निर्देश दिए जाये और सख्त कदम
उठाते हुए दोषियों पर कार्यवाही करें,,अहिवारा पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष दाऊ चंपालाल जी
महासचिव राकेश जसपाल,, कुंवर सिंह चौहान, उमेश पासवान
थविट राज सेंटी,होमन सिंह ठाकुर राम जी निर्मलकर , अभिषेक यादव, विद्यानंद कुशवाहा, उमेश मिश्रा,रवि शर्मा
विक्की पासवान आदि ने शासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है
ताकि दुबारा इस तरह की घटनाएं
ना हो एवं अविलंब पत्रकार सुरक्षा
कानून सख्ती के साथ लागू करें।।

Related Articles

Back to top button