मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ के साथ मतदान हेतु अपील किया

सबका संदेश न्यूज़ बिलासपुर कोटा
निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन बिलासपुर के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मास्टर ट्रेनर श्री शिवशंकर नामदेव और श्री उमेद ठाकुर के द्वारा वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के कार्य प्रणाली का प्रदर्शन कर एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु शत प्रतिशत मतदान के लिए दिनांक 05 अप्रैल 2019 को जनपद पंचायत कोटा के सभा कक्ष में समाज कल्याण विभाग बिलासपुर एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ के साथ मतदान हेतु अपील किया गया।
इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्री एच खलखो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा श्री राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, जिला पुनर्वास अधिकारी श्रीमती सी चंद्राकर, ब्रेल प्रेस बिलासपुर से प्रशांत मुक़ाशे, सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत कोटा श्री डी. एस. मैत्री समाज शिक्षा संगठक श्री संजय यादव आदि अधिकारी कर्मचारीगण तथा कोटा विकासखंड के समस्त दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे।।