सड़क पर खड़ी गाड़ियों को कांच तोड़ने वाले 03 आरोपी गिरफ़्तार!
कांकेर खबर
सड़क पर खड़ी गाड़ियों को कांच तोड़ने वाले 03 आरोपी गिरफ़्तार!
पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री जी एन बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस ने गाड़ियों शीशे पत्थर से मार कर तोड़ने के मामले में संलिप्त 03 आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेश पॉल निवासी सत्यानंदपल्ली पखांजूर ने दिनांक 26.09.20 को थाना पखांजूर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पखांजूर स्थित प्रार्थी के इलेक्ट्रॉनिकस की दुकान के सामने रोड के किनारे खड़ी हैरियर कार का शीशा रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से मार कर तोड़ दिया गया है इसी प्रकार पखांजूर निवासी अन्य व्यक्ति प्रसन्नजीत भद्र के पिकअप एवं ट्रक का शीशा तथा गौतम नंदी निवासी पखांजूर के ब्रेज़ा कार का शीशा एवं सुजीत विश्वास के बोलेरो का कांच भी पत्थर मार कर अज्ञात आरोपियों द्वारा तोड़ा गया है रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच कार्यवाही के दौरान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज का अवलोकन करने पर आरोपियों की पहचान किया गया आरोपी अमन मांझी पिता जनार्दन मांझी उम्र 22 वर्ष निवासी रामकृष्णपल्ली पखांजूर, आरोपी रोहित बाछड़ पिता निरंजन बाछड़ उम्र 19 वर्ष निवासी रामकृष्ण पल्ली पखांजूर एवं एक अन्य नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी जप्त किया गया है आरोपी अमन मांझी पिता जनार्दन मांझी उम्र 22 वर्ष निवासी रामकृष्णपल्ली पखांजूर, आरोपी रोहित बाछड़ पिता निरंजन बाछड़ उम्र 19 वर्ष निवासी रामकृष्ण पल्ली पखांजूर को जेल भेजा गया तथा नाबालिग बालक के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। थाना पखांजूर की कार्यवाही।