Uncategorized
राजनांदगांव : बैगाटोला-कटेंगाटोला आंको के मध्य जंगल के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच

घटना के संबंध में 8 अक्टूबर तक जानकारी या अभिलेख कर सकते हैं प्रस्तुत
राजनांदगांव 26 सितम्बर 2020। अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा 30 जून2020 को थाना जोब के अंतर्गत बैगाटोला – कटेंगाटोला आंको के मध्य जंगल के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना की दण्डाधिकारी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति/सर्व साधारण को कोई भी जानकारी या अभिलेख प्रस्तुत करना हो तो 8 अक्टूबर 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।