kondagaon_ वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर गुंडों द्वारा हमला घोर निंदनीय- तिलक पांडे
राजीव_गुप्ता@ कोंडागांव। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य तिलक पांडे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला एंव अन्य पत्रकारों पर किया गया हमला अभव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। इस पुरे घटना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका बेहद ही शर्मनाक है। खुलेआम थाने के सामने कांग्रेसी गुंडों के द्वारा गन्दी गली देना और सरेआम मारपीट करने की घटना की पार्टी निंदा करती है। भूतवर्ती भाजपा शासन काल में पत्रकारो पर जानलेवा हमले हुए और पत्रकारो की हत्या कर दी गई थी। पत्रकारो द्धारा लम्बे समय से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहे है, उस सघंर्ष मे भी कमल शुक्ला की अग्रणी भूमिका थी। कांग्रेस ने बड़ी बड़ी बाते की और कानून बनाने की बात कही जो आज तक नही बन पाया है। आज कांकेर की इस अमानवीय घटना ने काँग्रेस का विकृत चेहरे को उजागर कर दिया। सीपीआई भूपेश बघेल की सरकार से मांग करती है कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय, कमल शुक्ला एंव अन्य पत्रकारों जिन पर कांग्रेसी गुंडों ने हमला किया है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाय और पत्रकारो की पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था किया जाय।
http://sabkasandesh.com/archives/78207
http://sabkasandesh.com/archives/78167