Kondagaon_ संकुल बाखरा में प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला का दौरा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200926_213909.jpg)
राजीव गुप्ता@कोंडागांव। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉक्टर आलोक शुक्ला द्वारा जिला कोंडागांव विकासखंड कोंडागांव संकुल केंद्र बाखरा के राजागाँव एवं हरदीपारा में संचालित ऑफलाइन मोहल्ला क्लास के साथ रीडिंग कैंपेन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा राजागाँव में बच्चों से विषय आधारित विज्ञान, पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछा गया एवं बच्चो से गणित के प्रश्न हल करवाए और बच्चों द्वारा बनाए गए प्राकृतिक चीजों से रंगोली निर्माण की तारीफ की। हरदीपारा में संचालित मोहल्ला क्लास में बाल केंद्रित गतिविधियों रिंग का खेल, खेल-खेल में गणितीय संक्रियाएं, कबाड़ के जुगाड से स्थानीय मान निकालना, बच्चो के इन गतिविधियों को देख कर सचिव महोदय बहुत ज्यादा प्रसन्न एवं प्रभावित हुए और उक्त गतिविधियों को संचालित करवाने वाली महिला शिक्षिका सुरजोतीन ठाकुर से उन्होंने इन गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं इन सभी गतिविधियों को प्रदेश स्तर में लागू करवाने की बात कही। संकुल के समस्त शिक्षकों को उनके द्वारा प्रोत्साहन व बधाई दिया गया। सचिव महोदय के निरीक्षण के दौरान संचालक समग्र शिक्षा रायपुर एम सुधीश, सहायक संचालक जगदलपुर ए राठिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, सहा परि समन्वयक रामलाल नेताम, विखंड अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, सहा विखंड शि अधिकारी इरशाद अंसारी, खंड स्रोत समन्वयक अवधेश पांडे, बीआरपी रामप्रसाद कुपाल, संकुल समन्वयक बाखरा राजू दीवान एवं संकुल बाखरा के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
http://sabkasandesh.com/archives/78207