जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ की जिला कबीरधाम की चुनाव सम्पन्न*
*जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ की जिला कबीरधाम की चुनाव सम्पन्न
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला कबीरधाम का आज कवर्धा मे आवश्यक बैठक आहूत कर संघ की चुनाव सम्पन्न कराया गया
दरअसल जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला कबीरधाम की पूर्व पदाधिकारियों का कार्यकाल आज 26 सितंबर 2020 शनिवार को समाप्त हो गया है संघ की कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व पदाधिकारीयो द्वारा आज दिनांक 26 सितंबर 2020 दिन शनिवार को कवर्धा में आवश्यक बैठक आहूत कर संघ की नई चुनाव के सबंध मे आपस मे विचार-विमर्श कर नए सर्व पदाधिकारीयो की नियुक्ति के संदर्भ मे चर्चा कर नए पदाधिकारीयो की नियुक्ति सर्व सम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष,चार उपाध्यक्ष एक सचिव एक मीडिया प्रभारी एक कोषाध्यक्ष एवं दस शाखा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया संघ की *अध्यक्ष* की कमान *गंगादास मानिकपुरी* के हाथों सौपा गया वही *उपाध्यक्ष अजय चन्द्राकर,आनंद चन्द्रवंशी,रोहित वर्मा,गोविंद चन्द्रवंशी* सचिव *खेलुराम चन्द्रवंशी* मिडिया प्रभारी *अवध राम साहू* कोषाध्यक्ष *मोहन चन्द्राकर* पूरन सिंह ठाकुर शाखा प्रतिनिधि कवर्धा,प्रवीण वर्मा पिपरिया,हीरालाल चन्द्रवंशी बिरकोना,त्रिलोकी साहू दशरंगपुर,विश्वजीत साहू रामपुर,राजेन्द्र चन्द्राकर पंडरिया,हंसराज साहू लोहारा,नारद सिन्हा रणवीरपुर,अनुरुद्ध जयसवाल पाण्डातराई,रोहित सिंगरौल कुण्डा,भीखम साहू खरौद को शाखा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया