छत्तीसगढ़
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती हेतु ई-मेल के माध्यम से दावा-आपत्ति आमंत्रित दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती हेतु ई-मेल के माध्यम से दावा-आपत्ति आमंत्रित
दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर
नारायणपुर 26 सितम्बर 2020 – नारायणपुर जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) के 20 पदों पर भर्ती हेतु बीते दिनों ऑनलाईन आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित किये गये थे। जिसकी ऑनलाईन पूर्ण आवेदनों की सूची जारी किया गया गया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा प्रदाय की गयी सूची को चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत कार्यालयीन सूचना पटल और जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारा यणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन एवं विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीहे ल्थडॉटएनआईसीडॉटइन पर अपलोड किया गया है। उक्त सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी भी अभ्यर्थी को उनके केवल कुल प्राप्त अंकों पर किसी भी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे ई-मेल तीवउकंअंदचनत/हउंपसण्बवउ आरएचओएमदावाएनपुरएटजीमेलडॉटकॉम पर 05 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में सप्रमाण दस्तोवज संलग्न करते हुए दावा-आपत्ति अभ्यावेदन केवल ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में आफलाईन अथवा अन्य किसी भी माध्यम से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।