आर आई ने कलेक्टर के आदेश को दिखाया ठेंगा
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
छत्तीसगढ़:- जांजगीर चांपा लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि राजस्व विभाग पुलिस विभाग अति आवश्यक सेवाओं के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस दौरान स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए राजस्व निरीक्षक उमेश तिवारी ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका साथ ही कहा कि कलेक्टर द्वारा मीडिया के संबंध में कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं करने की बात कही राजस्व निरीक्षक लापरवाही भरे बयान के बाद मीडिया कर्मियों में आक्रोश है कोरोना काल में पुलिस और प्रशासन ने मीडिया के सामंजस्य से जिले में एक सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया गया जोकि सार्थक भी साबित हुआ है। एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर कलेक्टर तक जनता को जागरूक करने लगातार मीडिया के माध्यम से अपील कर रही है। वही चांपा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक उमेश तिवारी अफसरशाही के नशे में चूर कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है मीडिया के काम में बाधा डालने उतारू हो गए मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं आपातकालीन सेवाएं संचालित रहेगी इसके बाद भी चांपा रोड के सिवनी मोड़ के पास आर आई उमेश तिवारी द्वारा अवहेलना करते हुए दुर्व्यवहार किया गया।