छत्तीसगढ़

पी जी कालेज कांकेर में कोविड -19 महामारी में युवाओं की भूमिका पर ई-सगोष्ठी का आयोजन!

कांकेर खबर

पी जी कालेज कांकेर में कोविड -19 महामारी में युवाओं की भूमिका पर ई-सगोष्ठी का आयोजन!

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के द्वारा रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर कोविड 19 महामारी में युवाओं की भूमिका पर ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार राव द्वारा अतिथियों व स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया l तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रतिनिधि डॉ. आर के एस ठाकुर द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया गया l डॉ. ठाकुर ने कहा कि इस महामारी में युवाओं को सकारात्मकता की भावना रखते हुए महामारी से उपजे समस्याओं का समाधान करना चाहिए साथ ही समाजसेवा में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए l
मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर एन आर साव, पी जी कालेज कांकेर ने कहा कि स्वयंसेवकों को सामुदायिक विकास की भावना को अमल में लाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य की पूर्ति के लिए समय का प्रबंधन व श्रम प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए l वर्तमान समय विज्ञापन का समय है अतः हम अपने अंदर आत्मविश्वास की भावना को विकसित करते हुए अपने कार्यों को सामाजिक पटल पर लाना चाहिए l साथ ही समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए l हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए l महामारी ने समाजिक नियमों को अस्त व्यस्त कर दिया है l साथ ही मानसिक जगत में उथल पुथल मचा दिया है l युवाओं को अपने अंदर सकारात्मता को बनाये रखना चाहिए व दुसरो में भी बनाये रखने हेतु प्रेरित करना चाहिए l
वक्ता डॉ. विजयसेन पाण्डेय, मनोविज्ञान विभाग सी एम कालेज दरभंगा बिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस महामारी में युवाओं को अपनी भूमिका को पहचानना होगा l इसके लिए सबसे पहले चुनौतियों पर विशेष ध्यान देना होगा l स्वैच्छिक, सामाजिक व व्यक्तिगत चुनौतियां हमारे सामने उत्पन्न हुई है इसका हमें विश्लेषण करना चाहिए उसके पश्चात हमें यह सोचना चाहिए कि स्वयंसेवक के रूप में हमारा योगदान क्या हो l इन्होंने स्वयंसेवकों को आंतरिक प्रेरणा के साथ कार्य करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया l इन्होने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का उल्लेख किया l इन्होंने युवाओं को नकारात्मक चिंतन के प्रति आगाह किया जिससे कि उनकी उनकी मनोवृति सकारात्मक बनी रहे l
अंतिम वक्ता प्रो. अमृत झा, मनोविज्ञान विभाग सी एम कॉलेज दरभंगा बिहार ने कहा कि युवाओं को बहुविषयक ज्ञान रखना समय की मांग है l स्व हमारा सबसे बड़ा दुश्मन व सबसे बड़ा दोस्त भी है l युवाओं को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि मैं क्या कर सकता हूँ कि में ठीक रहूं फिर दूसरों की सहायता करू l इस सन्दर्भ में HERO को व्याख्यायित करते हुए बताया कि कैसे हम अपने मानसिक जगत को स्वास्थ्य रख सकते है l इन्होंने कहा कि हमें सीखने व बदलने की आदत अपने व्यवहार में बनाये रखना चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते है l

 


प्रश्नकाल के दौरान स्वयंसेवक छात्रा कु. शिल्पा साहू जो कि वर्तमान में कोविड पॉजिटिव है उन्होंने अपनी समस्याओं को वक्ता के सामने रखा जिसका वक्ता द्वारा उचित परामर्श दिया गया l इस वेबिनार में स्वयंसेवक,महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारीगण जुड़े हुए थे l कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनिकी विशेषज्ञ श्री दिवाकर वर्मा का विशेष योगदान रहा l अंत में सभी के प्रति आभार प्रदर्शन कार्यकम संयोजक डॉ. मनोज राव द्वारा किया गया l

Related Articles

Back to top button