Uncategorized
जीत से उत्साहित कार्यकताओं ने जमकर मनाया जशन

बस्तर(जसकेतन सेठिया)।नारायणपुर विधानसभा में कांग्रेसी उम्मीदवार चंदन कश्यप की जीत और प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भानपुरी, फरसागुड़ा सोनारपाल, पल्लीभाटा, तुरपुरा केसरपाल, आमाबाल, मुंडागांव, कुंम्हली आदि ग्रामों में बुधवार को नारायणपुर विधानसभा कि हजारों लोग इसमें शामिल होकर रैली के दौरान ग्रामीण मोहरी बाजा बजाते हुए चल रहे थे ।
इस दौरान शानू कश्यप,पूनऊ कश्यप, नान कश्यप, वरुण सेठिया, लोकेश कश्यप प्रेम नारायण पानीग्राही, विघ्नेश्वर ठाकुर, मौसू राम, लैखूराम कश्यप, चेरगाराम भगत, महेंद्र नाग, रामप्रसाद बघेल, सुखदेव यादव, सत्यकांत नेताम, बुधराम आदि मौजूद रहे ।
सबका संदेश ब्यूरो 9425598008