आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा कसता जा रहा है। ईओडब्ल्यू डीजी वीके सिंह ने अखबार में विज्ञापन देकर रेखा नायर को उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया है।
रेखा नायर को सात दिनों के अंदर काम पर लौटने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले भी रेखा को ईओडब्लू की ओर से उपस्थित होने के लिए कई नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन किसी भी नोटिस का उनकी ओर से जवाब नहीं आया है। रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है।
रेखा नायर केरल में आलीशान मकान के साथ ही रबर प्लांटेशन की जमीन की मालिक भी हैं। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक रेखा नायर विभाग का कामकाज घर से संभालती थी।
फोन टेपिंग के लिए इजराइल से लाई गई मशीन का इस्तेमाल भी वह घर से ही कर रही थी। विभाग में आए बिना रेखा हर महीने तनख्वाह लेती थी। पिछले आठ वर्षों में रेखा नायर पांच साल इंटेलिजेंस और बीते तीन साल से एसीबी-ईओडब्ल्यू में पदस्थ रही हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-95425569117/9993199117