सभी एक बनेंगे, सबको आत्मनिर्भर बनाएंगे।-पार्षद नीतू कोठारी ने निःशक्त महिला को दिया रोजगार का मंत्र
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 104 वी जयंती के उपलक्ष्य के उपाध्याय जी के स्मरण में बेमेतरा की पार्षद नीतू कोठारी ने नि:शक्त महिला… को रोजगार देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए।ठेला में समान भरकरदिया
ज्ञात हो कोरोना संकट के दौरान अपने पांचवे राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बाद के भारत की मजबूत रुपरेखा देशवासियों के सामने रखी। कोरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान एवं आर्थिक ढांचे के चरमरा जाने के पश्चात सबके मन में यही सवाल था कि आगे भारत की आर्थिक नीति क्या होगी ? सरकार किन नीतियों का सहारा लेकर नई आर्थिक व्यवस्था को खड़ा करेगी ?
ऐसी विकट परिस्थिति में, साठ के दशक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमारे अर्थतंत्र को मजबूत करने के लिए जो विचार दिए, वह पूरी तरह प्रासंगिक नजर आ रहे हैं। सुखद है कि आज सत्ता में दीनदयाल उपाध्याय की वैचारिक नींव पर खड़ी पार्टी है। यह सर्वविदित है कि भाजपा दीनदयाल द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद को अपना वैचारिक दर्शन मानती है। वर्तमान परिस्थितियों के लिहाज से दीनदयाल उपाध्याय के आर्थिक विचारों को बड़े स्तर पर लेकर आगे बढ़ना ही देश के लिए हितकारी रहता और सरकार ने वही किया है।
ऐसे स्थिति में निःशक्त या ऐसे व्यक्ति जो रोज कमाते है रोज खाते है जिसको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने से ज्यादा उनके लिए स्वरोजगार को आगे लाने निश्चय ही उनके जीवन के लिए एक वरदान साबित हो सकता हिऐ जिसको ध्यान में रखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को याद करते हुए पार्षद नीतू कोठारी जैसे युवाओं का समाज के बीच आगे आना और स्वयं के खर्चे से संसाधन उपलब्ध कराकर रोजगार देना जैसे पहल समाज राष्ट्र के आर्थिक स्थिति के लिए बहुत अहम साबित होंगे ! कोरोना महामारी के मुश्किल घड़ी में भी रोजगार पाकर नि: शक्तजन के चेहरे पर मुस्कान आ गई !
जो सभी जन को एक समान बनाने में रचनात्मक कार्य साबित होंगे ! बेमेतरा भाजपा पार्षद नीतू कोठारी जिन्होंने दीनदयाल के सपने हर हाथ काम को पूरा करने का संकल्प लेकर कहा कि आगे भी प्रक्रिया चलती रहेगी जरूरतमंद को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयाश किया जाएगा
इस कार्य के साथ साथ समस्त युवाओ से यह अपील भी की हैं कि वे भारत में बने समान को उपयोग करने के साथ साथ भारत के लिए काम करे स्वंय का बिजनेस शुरू करे जिसकी शुरूवात छोटे से छोटे कार्यों से करें जिससे आय के साथ साथ राज्य व देश को आर्थिक लाभ पहुचता है।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651