छत्तीसगढ़
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये मुंगेली कलेक्टर ने नगरी क्षेत्र के अलावा 6 गांव में भी लॉक डाउन की घोषणा की

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये मुंगेली कलेक्टर ने नगरी क्षेत्र के अलावा 6 गांव में भी लॉक डाउन की घोषणा की है जो 25 सितंबर से 30 सितंबर तक जारी रहेगा जिन गांव में लाक डाऊन किया गया है उसमें बरेला,जरहागांव, गीधा, टेमरी,खैरा, सेतगंगा
भी इस लाकडाऊन मे शामिल है लॉकडाउन में कुछ समय के लिए दवा दुकान और डेयरी को छूट दी गई है कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों की मांग पर ही इन पंचायतों पर लॉक डाउन शहरी क्षेत्र के अलावा किया जा रहा है