कल से खुलेंगे मस्तूरी की प्रतिष्ठाने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिला परमिशन
कल से खुलेंगे मस्तूरी की प्रतिष्ठाने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिला परमिशन
मस्तूरी व्यापारी संघ के द्वारा आज मस्तूरी थाने का घेराव किया गया जिसमें मस्तूरी व्यापारी संघ के द्वारा थाना प्रभारी मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें उल्लेख किया गया कि जिस प्रकार से सीपत परिक्षेत्र में सुबह 8,00बजे से लेकर 12,00बजे तक दुकान खोलने की परमिशन दी गई है ठीक उसी प्रकार मस्तूरी में भी व्यापारी को राहत देते हुए दुकान खोलने की मांग लेकर पहुंचे हुए थे जिस पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने मस्तूरी एसडीएम मोनिका वर्मा से चर्चा कर अवगत करा कर। मस्तूरी के व्यापारी संघ के लोगों को आश्वाशन देते हुए बताया कि शुक्रवार से मस्तुरी की, सभी दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 1,00बजे तक खोलने के साथ ही ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने व अपने दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था करते हुए ग्राहकों को जागरूक करते हुए ध्यान देने की बात कही जिसे लेकर मस्तूरी व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद जैसवानी, कृष्ण कुमार निड़नेजक,सुधीर देशमुख, दिलीप यादव साथ सभी व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।