Kondagaon: चलने लायक नही थी सड़क तो अखिल भारतीय नौजवान सभा ने सड़क पर कर दी धान की रोपाई

कोंडागांव। अखिल भारतीय नौजवान सभा कोण्डागांव के नौजवानों द्वारा उमरकोट सड़क पर धान रोपकर, सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया है। ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही सीपीआई कोण्डागांव के कम्युनिष्टों द्वारा जगह-जगह धंसने लगी निर्माणाधीन मर्दापाल सड़क पर पौधारोपण कर, निर्माणाधीन मर्दापाल सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शासन-प्रषासन का ध्यान उक्त मामले की ओर उठाने का प्रयास किया गया था। इसी तर्ज पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव से उमरकोट ओडिसा तक बनाई गई अंतर्राजीय मार्ग पर ग्राम मालगांव के समीप सड़क के विगत लंबे समय से अत्यंत जर्जर हुए होने पर भी संबंधित लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने और वहीं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण किए जानेे के कारण कुछ साल में ही सड़क के जर्जर हो जाने जैसे मामलों की ओर शासन-प्रषासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देष्य से अखिल भारतीय नौजवान सभा कोण्डागांव के सदस्यों द्वारा 23 सितम्बर को जर्जर और पानी भरे सड़क के गड्ढे में धान का रोपा लगाया गया। सड़क निर्माण की गुणवत्ता और जर्जर होते जा रहे सड़कों की ओर ध्यानाकर्षण किए जाने के उक्त कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय नौजवान सभा कोण्डागांव के जिला अध्यक्ष भीषम मरकाम, जिला सचिव जयप्रकाष नेताम, दिनेष मरकाम, लक्षमण महावीर, नन्दुलाल, श्याम मरकाम, धनसिंह, फगनू पोयाम, षिवलाल, शामूराम, रामाराम, बुधराम, लखेष्वर, रामेष्वर, चैतराम, बैजू, लखी, पुष्पेंद्र, बजनाथ सहित श्रीमति मेहती, सुकली, कुमारी आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव से उमरकोट ओडिसा तक बनाई गई अंतर्राजीय मार्ग के बारे में नौजवान सभा के नौजवानों ने बताया कि उक्त सड़क को ठेकेदार द्वारा कई स्थानों पर अपूर्ण ही छोड दिया गया था और जिसे पूरा कराने की हिम्मत संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा केवल इसलिए नहीं की जा सकी क्योंकि उक्त ठेकेदार एक राजनीतिक दल में उंची पहुंच रखने वाला रसूखदार ठेकेदार था और उक्त रसूखदार ठेकेदार द्वारा इस सड़क का निर्माण अन्य ठेकेदारों को पेटी ठेका देकर जैसे तैसे पूरा कराया जा सका था, ऐसे में इस सड़क के गुणवत्तापूर्वक बनाए जाने का तो प्रष्न ही नहीं उठता है, लेकिन लो.नि.वि. के संबंधित व जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत एवं कमिषनखारी से बनाई गई, सड़क के समय से पहले जर्जर हो जाने से जहां इस सड़क पर चलने वाले राहगिरों, ग्रामीणजनों को बेवजह परेषानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं समय से पहले जर्जर हो गई सड़क के जर्जर होने की बात कहकर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पुनः मरम्मत के नाम पर बडी-बडी राषियों का आहरण कर लिया जाकर जगह-जगह पेच वर्क कराकर खानापूर्ति करने के साथ ही सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कर लिया जाता है। अखिल भारतीय नौजवान सभा कोण्डागांव द्वारा हर ऐसे मामले में दखल देकर अब आंदोलन खडा किया जाएगा।
http://sabkasandesh.com/archives/77811
http://sabkasandesh.com/archives/77818
http://sabkasandesh.com/archives/77900
http://sabkasandesh.com/archives/77855
http://sabkasandesh.com/archives/77850