छत्तीसगढ़

बिलासपुर में बने नये हवाईअड्डे का नाम छ:ग: शहीद क्रांतिकारी वीर गुंडाधुर के नाम पर रखा जाए- जिलाध्यक्ष वीर गुण्डाधुर कृष्णा The new airport built in Bilaspur should be named after six c: martyr revolutionary Veer Gundadhur – District President Veer Gundadhur Krishna

बिलासपुर में बने नये हवाईअड्डे का नाम छ:ग: शहीद क्रांतिकारी वीर गुंडाधुर के नाम पर रखा जाए- कृष्णा कुमार नामदेव

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य के प्रतिष्ठित महानगर न्यायधानी बिलासपुर में हवाई यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जनसुविधा को बढ़ाते हुए हवाई अड्डे का निर्माण लगभग पूर्ण होने को है । सरकार द्वारा की जा रही उक्त सुविधा से शहरवासियों समेत आस-पास के नजदीकी जिलों के रहवासियों में हर्ष का माहौल है । इसी बीच कुछ प्रादेशिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं वीर गुण्डाधुर युथ फ़ोर्स आदि जो लगातार मूलनिवासियों और छत्तीसगढ़ियों के मुद्दे उठाते रहते हैं । उन्होंने इस बार नए बन रहे हवाई अड्डे का नाम छत्तीसगढ़ में हकों की लड़ाई लड़े महान क्रांतिकारी शहीद वीरगुण्डाधुर के नाम पर रखने की मांग शासन के सामने रखी है ।

इसी बात पर प्रमुखता से जोर देते हुए कबीरधाम जिले में भी प्रदेश अध्यक्ष वीरगुण्डाधुर युथ फ़ोर्स के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार नामदेव ने अपने साथियों नर्मदा प्रसाद यादव, राजेन्द्र ठाकुर, तुकाराम, सूर्यकांत गंधर्व, दिनेश जोशी और प्रदेश उपाध्यक्ष गोलू गोंडवाना एवं टीम के साथ मांग हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष नये विमानतल का नाम छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर गुंडाधुर जिन्होंने अपने मातृभूमि और संस्कृति की रक्षा करते हुये शहीद हुये , उनके नाम पर रखने कहा, जिससे प्रदेश में शहीद का नाम अमर एवं प्रेरणास्त्रोत बनेगा और प्रदेश के वीर क्रांतिकारी को सही अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित होगी एवं साथ ही युवाओं में राष्ट्र एवं संस्कृति के प्रति प्रेमभाव जागेगा। जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार नामदेव ने अपर कलेक्टर श्री जेके ध्रुव से चर्चा कर अधीक्षक को कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम प्रतिलिपि सौंप कर मांग की ।

Related Articles

Back to top button