छत्तीसगढ़

सड़क पर बैठे 13 आवारा मवेशियों को ट्रेलर चालक ने रौंदा

सड़क पर बैठे 13 आवारा मवेशियों को ट्रेलर चालक ने रौंदा
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
सरकार ने एक तरफ दावे कर रहे हैं गौठान में आवारा पशुओं को रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार का दुर्घटना ना हो पाए। लेकिन सरकार का प्लान फेल जांजगीर से अकलतरा की ओर आ रहे ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम अमरताल में सड़क पर बैठे हुए 13 आवारा पशुओं को रोंद डाला सब के मौके पर ही मौत हो गई। चालाक घटनास्थल से गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन गाड़ी के टायर में एक मवेशी फंस जाने के बाद गाड़ी नहीं भाग सका। थाना प्रभारी रविंद्र अनंत को सूचना दी श्री अनंत मौके पर पहुंचे सड़क पर मृत पड़े तेरा पशुओं को बीच सड़क से किनारे रखवाया गया दुर्घटना कारी वाहन को जप्त तक किया गया ट्रेलर वाहन चालक ग्राम घुट्कु निवासी सुरेश पटेल के विरुद्ध 289 एवं 429 के तहत मामला दर्ज कराया गया।

Related Articles

Back to top button