छत्तीसगढ़

बलौदा अकलतरा की दुकानों में मुनाफाखोरी दुकानदारों के यहां मारा छापा

बलौदा अकलतरा की दुकानों में मुनाफाखोरी दुकानदारों के यहां मारा छापा
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ सब का संदेश
लॉकडॉउन की घोषणा होते ही दुकानदारों मुनाफाखोरी ने कीमत बढ़ा दी। जिला प्रशासन ने ऐसे शिकायतों को गंभीरता से ले रहा है। मंगलवार को जांजगीर में कार्यवाही की गई जिसमें 2 दुकानदार पांच पांच की जुर्माना लिया गया। निर्धारित दर से सामान बेचने के कारण साहिल किराना स्टोर संचालक पर 5000 का जुर्माना लगाया गया है वही प्रकाश मेडिकल में मास्क को अधिक दाम पर बेचने पर कार्यवाही की गई। अकलतरा में भी दो दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है शुक्रवार से लॉकडाउन सप्ताह भर के लिए प्रभावी हो जाएगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं भी बंद रहेगी डेयरी व पशु आहार से संबंधित दुकान खुलेगी। लोग सप्ताह भर का जरूरी सामान खरीद रहे हैं। ग्राहकों का जरूरत हड़बड़ी का फायदा उठा रहे हैं कलेक्टर यशवंत कुमार लॉकडाउन के घोषणा के साथ ही ऐसे मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ करवा ही करने का निर्देश सभी एसडीएम को दिया है जांजगीर एसडीएम की टीम मंगल वार जिला मुख्यालय में कार्यवाही की और बुधवार को बलौदा अकलतरा में कार्यवाही की साहिल किराना स्टोर अधिक कीमत पर सामान बेचने कारण 5000 का जुर्माना किया। पान मसाला दुकान पर 5 हजार जुर्माना लिया गया अकलतरा सुरेश किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दुकान में उपस्थित ग्राहकों से तय कीमत से अधिक कीमत पर सामान बेचने का शिकायत पाए जाने पर जांच टीम द्वारा दुकान संचालक पर 5 हजार जुर्माना वसूल किया गया स्टेशन रोड में बाबा पान सेंटर मैं भी तय कीमत से अधिक कीमत पर गुटका एवं अन्य सामान बेचे जा रहा था दुकान संचालक से 5 हजार जुर्माना वसूला गया कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button