खास खबर

ड्रग्‍स केस में NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत समेत 5 को भेजा है समन NCB has sent summons to 5 including Deepika Padukone, Sara Ali, Shraddha Kapoor and Rakul Preet in drugs case

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्‍स मामले में बॉलिवुड की 5 ए-लिस्‍टर्स को समन भेजा है। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा शामिल हैं। अगले 3 दिनाें में सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दीपिका इस वक्‍त गोवा में हैं, ऐसे में समन जारी होने के कारण वह कभी भी गोवा से मुंबई लौट सकती हैं। बताया जाता है क‍ि दीपिका ने गोवा से वीड‍ियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरि‍ए अपने वकील से बात की है। रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी को 24 सितंबर यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, दीपिका और करिश्‍मा प्रकाश को एनसीबी के सामने 25 सितंबर को पेश होना है। श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को सवाल-जवाब होंगे। य‍ह दिलचस्‍प है कि एनसीबी दीपिका और करिश्‍मा दोनों से 25 सितंबर को पूछताछ करेगी। ड्रग चैट में दीपिका ने अपनी मैनेजर करिश्‍मा से ही ड्रग्‍स मांगे थे। ऐसे में एजेंसी अब दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है।बता दें, एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो ड्रग ऐंगल सामने आया, उसमें कई लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ में इन लोगों का नाम सामने आया। वहीं, जब ड्रग चैट्स का खुलासा हुआ तो उसमें N, J, S, D और K के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आई थी। फिर यह बात पता चली कि D का मतलब दीपिका पादुकोण है।सुशांत की मैनेजर रहीं जया साहा से पूछताछ में ही एनसीबी के हाथ दीपिका पादुकोण और करिश्‍मा प्रकाश के ड्रग चैट लगे हैं। करिश्‍मा KWAN टैलंट मैनेजमेंट एजेंसी की कर्मचारी और दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं। एनसीबी ने करिश्‍मा को पहले ही पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन उन्‍होंने 25 सितंबर तक पूछताछ से छूट की मांग की है। करिश्‍मा ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है।

दीपिका ने क्‍या बात की?
ड्रग चैट में D यानी दीपिका पादुकोण जिस K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वह K असल में करिश्मा प्रकाश ही हैं। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं,- ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं,- ‘Hash न? वीड नहीं
बुधवार को भी एनसीबी की मैराथन पूछताछ
एनसीबी की टीम बुधवार को भी मैराथन पूछताछ कर रही है। सोमवार और मंगलवार के बाद जहां टैलंट मैनेजर जया साहा से बुधवार को भी पूछताछ हो रही है, वहीं फिल्‍ममेकर मधु मंटेना, जया की कंपनी KWAN टैलंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव, टीवी ऐक्‍टर सनम जौहरी और उनकी पार्टनर अबिगैल पांडे से भी सवाल-जवाब किए गए हैं। ड्रग पेडलर अनुज केशवानी और राहिल ने सनम और अबिगैल का नाम लिया जिसके बाद ड्रग्‍स मामले से अब टीवी इंडस्‍ट्री के भी तार जुड़ गए हैं।

रिया चक्रवर्ती ने बयान में लिए थे 25 बड़े नाम 

गौरतलब है कि जब सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई, उन्‍हें ड्रग्‍स की बात कबूली। उन्‍होंने सवाल-जवाब के दौरान बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए जो ड्रग्‍स का सेवन करते हैं। इसके बाद रिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फिर जया साहा समेत ड्रग पेडलर्स से पूछताछ की गई जिसमें खुलासा हुआ कि बॉलिवुड के कई बड़े नाम ड्रग्‍स का सेवन करते हैं। इनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसी टॉप ऐक्‍ट्रेसेस शामिल हैं
जिस तरह बॉलिवुड पर ‘ड्रग्‍स संकट’ गहराता जा रहा है, इंडस्‍ट्री दो पार्ट में डिवाइड नजर आ रही है। जहां एक तरफ लोगों का कहना है कि पूरी बॉलिवुड की दुनिया ड्रग्‍स में लिप्‍त हैं, वहीं तमाम लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि पूरी इंडस्‍ट्री को गलत नहीं ठहराया जा सकता क्‍योंकि यहां से लोगों को रोजगार मिलता है। बीते दिनों जया बच्‍चन ने राज्‍यसभा में कहा कि इंडस्‍ट्री के कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। उन्‍होंने कहा कि जिस इंडस्‍ट्री से आज लोगों को पहचान मिली है, उसे अब वे गटर बता रहे हैं।

जया के बयान की आलोचना हो रही 

इसके बाद जया के बयान की भी लोगों ने आलोचना की जिसमें कंगना रनौत, रवि किशन समेत कई स्‍टार्स शामिल थे। हालांकि, इंडस्‍ट्री के ही फिल्‍ममेकर अनुभव सिन्‍हा, ऐक्‍ट्रेस सोनम कपूर, ऐक्‍टर फरहान अख्‍तर जैसे लोग जया बच्‍चन के समर्थन में नजर आए।

Related Articles

Back to top button