छत्तीसगढ़
पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांकेर जिला इकाई का हुआ गठन, रवि साहू बने अध्यक्ष
पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांकेर जिला इकाई का हुआ गठन, रवि साहू बने अध्यक्ष
दसपुर- काकेर में रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से कांकेर जिला अध्यक्ष रवि साहू को नियुक्त किया गया है । वही उपाध्क्ष गिरीश गौतम, सचिव गजेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक गिरीश सिंह, मार्गदर्शक घनश्याम जुर्री व मिडीया प्रभारी भीखम सिंह को चुना गया । इस अवसर पर कांकेर जिला के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।