छत्तीसगढ़

350 स्वाथ्य कर्मीयो ने गोबर उठा कर किया विरोध प्रदर्शन

350 स्वाथ्य कर्मीयो ने गोबर उठा कर किया विरोध प्रदर्शन ,

सबका सँदेश कान्हा तिवारी,
– जांजगीर चांपा -जिले के ए एन एम आन्दोलन कर्मी आज 5 वेें दिन ग्राम जर्वे मे बने आदर्श गोठान मे जाकर कर सभी डाॅक्टरएनर्सएवार्ड वाॅय सहित 350 स्वाथ्य कर्मीयो ने गोबर उठा कर विरोध प्रदर्शन किया। नियमितीकरण की मांग को लेकर 19 सिंतबर से आन्दोलनरत है। आज 5 वें दिन गोठान में जाकर वृक्षारोपणए गोबर उठाकर प्रदर्शन किया। जिले के सभी ब्लाक से एएनएम अन्दोलन कर्मी जांजगीर पहुंचकर प्रदर्शन मे शामिल हुए। एनएचएम के संविदा अधिकारीण्कर्मचारियों संविदाकर्मियों के आंदोलन से स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। वहीं कोविड अस्पतालों मे भी व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विगत 15 वर्षों से स्वास्थ्य कर्मी पूरी निष्ठा व इमानदारी से जुटे हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा की गई थीण् लेकिन अब तक उनके द्वारा किसी भी प्रकार का सकारात्मक रूख नहीं दिखाया गया है। सरकार द्वारा कर्मचारीआ विरोधी रूख अनपाए जाने के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ किया गया है।

Related Articles

Back to top button