छत्तीसगढ़

ट्रक से मवेशियों के परिवहन , मामले 03 आरोपी गिरफ्तार

कांकेर खबर

ट्रक से मवेशियों के परिवहन , मामले 03 आरोपी गिरफ्तार!

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.एन. बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के पर्यवेक्षण में दिनांक 22/09/20 की रात्रि पखांजूर पुलिस द्वारा एमसीपी के दौरान मटोली चौक पखांजूर में ट्रक TS01 UB 4445 में 20 नग कृषि उपयोगी पशु गाय-बैल को क्रूरता पूर्वक परिवहन कर ले जाना पाए जाने से आरोपी शेख यूनुस पिता अब्बास उम्र 32 वर्ष संतोष मोडोकर पिता बापू राय उम्र 35 वर्ष निवासी महागांव थाना बाकडी असीबाबाद तेलंगाना एवं आरोपी हरेन सरदार पिता बल्लू सरदार 50 वर्ष निवासी बैकुंठपुर को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ),(ङ) अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है आरोपियों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त ट्रक भी जप्त किया गया है मवेशियों का डॉक्टरी परीक्षण कराए जाने के पश्चात कांजी हाउस पखांजूर में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button