छत्तीसगढ़
रगजा सचिव निलंबित सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर
रगजा सचिव निलंबित सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ सब का संदेश
जांजगीर रगज़ा सचिव उर्मिला लहरें ने 13 वें वित्त एवं मूलभूत योजनाओं के मंजूर कार्यों को ना कराने 14 वें वित्त योजना में राशि का दुरुपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है घोटाले की रकम की रिकवरी एवं सरपंच व सचिव से की जाएगी सीईओ ने बताया कि सचिव के खिलाफ शिकायत मिलने पर जिला स्तर से 5 सदस्यीय टीम बनाई गई थी प्रतिवेदन के आधार पर रगजा द्वारा नलकूप खनन में गाय की गई राशि 85हजार एवम् पैरा ढुलाई में खर्च की राशि 88500रुपए कुल 1 लाख 73 हजार 5 सौ रुपए तत्कालीन सरपंच श्रीमती सरिता साहू एवं ग्राम पंचायत रागजा सचिव श्रीमती उर्मिला लहरें से वसूली किया जाना पाया गया।