Kondagaon_ महिला बाल विकास माकड़ी में पदस्थ इमरान खान द्वारा अवैध वसूली की शिकायत कलेक्टर से

कोंडागांव/माकड़ी। कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले ब्लॉक एवं तहसील माकड़ी के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिरस प्रसाद साहू ने कलेक्टर कोंडागांव को आवेदन देकर विकासखंड माकड़ी के महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ इमरान खान की शिकायत कर किसी अन्यत्र जगह ट्रांसफर करने की मांग की है।
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि विकासखंड माकड़ी में पदस्थ इमरान खान के द्वारा रेडी टू ईट से सम्बंधित स्व सहायता समूह की महिलाओं से हर महीने 10 हजार रूपये की अवैध वसूली करना, आंगनबाड़ी भवन के पुताई करने वालों को प्रत्येक आंगनवाडी से 2 हजार रूपये की मांग करना और न देने पर गाली गलौज करने पर इस बात की शिकायत दिनांक 14.09.2020 को उनके खिलाफ पुलिस थाना माकडी में मामला दर्ज है। उपरोक्त घटनाओं के बारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत बीच बीच में प्राप्त हो रहा था। इस विषय में सम्बंधित अधिकारी से जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझाइस देने की कोशिश की गई। किंतु चुने हुऐ जनप्रतिनिधियों से भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार उनके द्वारा किया जाता है। अतः इस प्रकरण की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल अन्यत्र हटाया जाय।