महराजपुर कोविड सेंटर इलाज या मजाक -धीरज सिंह

महराजपुर कोविड सेंटर इलाज या मजाक -धीरज सिंह
पंडरिया -कोरोना का बेहतर से बेहतर इलाज हो सके इस लिए पंडरिया ब्लॉक में कोविड सेंटर बनाया गया लेकिन कोरोना के इलाज के नाम पर मजाक चल रहा है सुविधा के नाम पर कुछ नहीं ये कहना है जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह का आगे धीरज सिंह ने कहा की महराजपुर में मरीजों को किसी भी प्रकार से सुविधा नहीं मिल रही है वंहा भोजन की व्यवस्था की लगातार शिकायत आ रही है,महराजपुर कोविड सेंटर की अव्यवस्था की हालात ये है की चलता फिरता मरीज आज दम तोड़ दिया धीरज सिंह ने कहा की इस अव्यवस्था के लिए सीधे तौर पर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जिम्मेदार हैँ क्योंकि कोविड सेंटर की व्यवस्था की सीधी जिम्मेदारी इन्ही अधिकारीयों के हाथ है अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरती तो जोगी कॉग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी क्योंकि हमारे प्रदेश के जनता के साथ इस तरह से व्यवहार बर्दास्त नहीं की जायेगी