पैराडाइज में विश्व शांति दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम सम्पन्न
पैराडाइज में विश्व शांति दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम सम्पन्न
कांकेर- पैराडाइज स्कूल द्वारा 21 सितंबर विश्व शांति दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन सर्वधर्म प्रार्थना, पवित्र लेखो का पाठ, ड्राइंग फार पिस, स्पीच फार पिस एवं राइटिंग फार पिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमंे सैकड़ो बच्चों ने विश्व बंधुत्व, विश्व शांति एवं सर्व भौमिक जागरूकता का परिचय देते हुये उत्साहपूर्वक भाग लिया । शिक्षको द्वारा विभिन्न भाषाओं में सर्वधर्म प्रार्थना कर विश्व शांति की कामना की गयी इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त कोरोना महामारी से मानव समाज के बचाव के लिए रिजवान अली द्वारा आरोग्य प्रार्थना गाई गयी ।
आनलाइन ‘‘ड्राइंग फार पिस’’ में प्री प्रायमरी कक्षाओं से अली रजा, पीयुष, अनन्न्या मिश्रा, आदित्य सिंह ठाकुर, अभिनव कौशिक, रईफ शेखानी, आयुष अहीर, धैर्य मिश्रा, योगिता पालेश्वर, अपेक्षा गोस्वामी आदि बच्चो ने शांति का प्रतीक चित्र बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया, प्रायमरी कक्षाओं से मलिहा फातिमा, मन्नत तिवारी, लालिमा शोरी, भावना पालेश्वर, शैली बघेल, सष्ठी नेताम, शेख अर्ष, रिमझिम मूर्ति, दिपेन्द्र यादव, विभूति, मंडावी आदि बच्चों ने विश्व शांति का संदेश देते हुये आनलाइन चित्रकला में भाग लिया ।
आनलाइन ‘‘राईटिंग फार पिस’’ में मुस्कान, लिसा सलाम, दिशाका ठाकुर, आदि बच्चों ने भाग लेकर विश्व शांति दिवस पर लेख लिखे ।
आनलाइन प्रेयर फार पिस में चेष्टा नेताम, हुमिका सुरोजिया, आलिया बानों ने सुंदर सर्वधर्म प्रार्थन गाकर विश्व शांति का संदेश दिया ।
आनलाइन ‘‘स्पीच फार पिस’’ में द्वियांश यादव, चेस्टा नेताम, भावेश यादव, गितेश ठाकुर, मधुसुदन विश्वास, संजाना शोरी, विशाका ठाकुर आदि बच्चों ने विश्व शांति दिवस की स्थापना एवं शांति दूत महान नेताओं के विषय में अपना बहुमूल्य आनलाइन स्पीच प्रस्तुत किया ।
शिक्षको के आनलाइन कार्यक्रम में कर्णा दुर्गा ने अंग्रेजी प्रार्थना, रिजवान अली हिन्दी प्रार्थना, रूबी खान उर्द पवित्र लेख का पाठ, भारती सेठिया संस्कृत प्रार्थना, यांगसिंग डोमा बोधीष्ठ प्रार्थना, मेघा सेवा द्वारा नेपाली आदि शिक्षको ने सर्वधर्म प्रार्थना कर विश्व शांति एवं विश्व बंधुत्व की कामना की , प्रार्चाय रश्मि रजक द्वारा गीता से विश्व शांति का संदेश दिया गया तथा उप प्राचार्य श्री अभिषेक कुमार द्वारा विश्व शांति की नितांत आवश्यकता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रीति झा, मनीष सिन्हा, शबाना परवीन, योगेश्वरी बघेल, पी मरसीह, भावना सिंह, स्वाती गुप्ता, ममता रावल, मोनिका निषाद, अनाामिका सोनकर, वर्षा रमानी, सांतवनी सेनापति, रीता चटर्जी, दीपा व्यास, शिल्पा चटर्जी आदि शिक्षको ने विश्व प्रेरणादायी आनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर विश्व शांति की कामना की ।