महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गृह भेंट एवं परामर्श सेवाएं दी गई,
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
गृह भेंट एवं परामर्श सेवाएं दी गई,
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
जांजगीर-चांपा 22 सितंबर 2020/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जांजगीर-चांपा से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में 22 सितंबर की गतिविधि में टी. एच.आर. वितरण के साथ ही साथ गृहभेंट एवं परामर्श सेंवाएँ प्रदान की गई तथा पोषण के 5 सूत्र पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार एनिमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता में उन्मुखीकरण की जानकारी दी गई।
विभागीय पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सहयोगी विभाग के कर्मचारियों जैसे मितानिन/ए.एन.एम. तथा अन्य सहयोगी एजेंसी के साथ गृहभेंट किया गया और परामर्श सेवाएं दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया जायेगा तथा टेबलेट का वितरण किया जाएगा।
क्रमांक//फोटो