
कोंडागांव। पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोंडागांव की जनता को शव वाहन “स्वर्ग रथ” की सौगात दी थी, जिस भाजपा के कार्यकर्ता व जनपद सदस्य बलसिंग बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह टिप्पणी की थी कि विधायक के जन्मदिन पर जनता के दुआओं के बदले विधायक ने जनता को स्वर्ग का सस्ता दिखाया। इस बात से नाराज कोंडागांव महिला कांग्रेस की महासचिव एवं जिला प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों के हितों एवं सुविधाओं के लिए कांग्रेस की सरकार लगातार जो काम कर रही है, उस पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा अनुचित बयान करना एक बहुत ही निम्न दृष्टिकोण को दर्शाता है। अपने जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम द्वारा कोंडागांव नगर के लिए स्वर्ग रथ उपलब्ध कराया गया क्योंकि कोडागांव नगर में लंबे समय से नए शव वाहन की मांग उठ रही थी। पूर्व में जो वाहन था वह पुराना एवं अत्यंत होने के कारण मुक्तिधाम तक शव को ले जाने में काफी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही थी। इन परेशानियों के चलते उनका निराकरण जब पीसीसी अध्यक्ष महोदय ने किया, एक स्वर्ग रथ की सौगात देकर तो भाजपा के नेता उस पर उल्टी टिप्पणी करने में लग गए हैं। कांग्रेस सरकार गरीब मजदूर किसान नौजवान के हित के लिए हमेशा काम करती आई है और करती रहेगी जब पूरा देश बेरोजगारी की मार सह रहा है, बेरोजगारी जब एक बहुत बड़ी समस्या है, नौकरियों पर तलवार लटकी हुई है, उस समय में भी छत्तीसगढ़ सरकार रोजगार उपलब्ध करा रही है। हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग में रोजगार का अवसर दिया गया है। सिर्फ बात ही नहीं कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र के अनुसार काम करके भी दिखा रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने की मजदूरों को ट्रेन का टिकट भी सरकार ने उपलब्ध कराया सरकार ने प्रदेश के किसानों की चिंता करते हुए किसान न्याय योजना लागू की ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहला राज्य बना। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल द्वारा शव वाहन पर अनुचित टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है।
http://sabkasandesh.com/archives/77493
http://sabkasandesh.com/archives/77188