धमतरी : होटल प्रबंधन के विभिन्न विषयों में डिग्री एवं डिप्लोमा अब प्रदेश में किया जा सकेगा
जिले के ऐसे युवा, जो होटल प्रबंधन के विभिन्न विषयों में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें अब छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। जिला कौशल विकास अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालाॅजी एवं एप्लाईड न्यूट्रीशन इत्यादि विषयों में उपरवारा, नवा रायपुर में होटल प्रबंधन से संबंधित तीन वर्षीय बीएससी इन हाॅस्पिटालिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन एवं एक वर्ष छः माह का डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त कोर्स में अक्टूबर माह से अध्ययन संभावित है। बताया गया है कि एनसीएचएमसीटी, नोएडा की वेबसाईट http://nchmcounselling.nic.in के लिस्ट आॅफ पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट पर एसआईएचएम रायपुर शामिल कर लिया गया है। ऐसे में धमतरी जिले के इच्छुक युवक एवं युवतियों को राज्य में उक्त विषयों के पाठ्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी www.ihmraipur.in से प्राप्त की जा सकती है।