Crimeछत्तीसगढ़

kondagaon_Police: साइबर फ्रॉड की सबसे बड़ी रिकवरी, फीमेल फ्रेंडशिप के नाम पर 12 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। जिला अंतर्गत आने वाले थाना विश्रामपुरी में भारतीय सेना में तैनात जवान प्रभुराम मरकाम ने 9 सितंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मोबाईल पर अज्ञात के द्वारा फीमेल फ्रैंडशिप आनलाईन डेटिंग सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी कर 12 लाख रूपये अपने विभिन्न बैंक खाते में जमा करवाकर छलपूर्वक ठगी कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 57/2020 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की प्रारंभिक विवेचना में आरोपीयो के बैंक खाते कोलकाता पश्चिम बंगाल से संबधित पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपीयों की पतासाजी हेतु गठित विशेष टीम को तत्काल कोलकाता पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। टीम के द्वारा कोलकाता जोधपुर क्षेत्र में एक सप्ताह तक आरोपीयों का पता करते हुए संदेहीयों के संभावित ठिकाने पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पर्याप्त साक्ष्य, सबूत व जानकारी प्राप्त हो जाने पर पश्चिम बंगाल की स्थानीय पुलिस के सहयोग द्वारा आरोपीयों के कार्य स्थल, जहाँ से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, वहाँ पर रेड कर कार्यालय संचालक संधी शंकर बारीक, 42 वर्ष एवं जीबन कृष्ण सिंघा, 33 वर्ष  निवासी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से ठगी के 12 लाख रूपये, 24 नग मोबाईल फोन,  40 नग एटीएम कार्ड, 02 लैपटाप, रिकार्ड रजिस्टर, कैल्कुलेटर, नोट गिनने की मशीन, विभिन्न मोबाईल कंपनियों के सीम कार्ड एवं अन्य सामान जप्त कर आरोपीयों को विधीवत स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया।

ऐसे करते थे ऑनलाइन ठगी

आरोपियों संधी शंकर बारीक एवं जीबन कृष्ण सिंघा के द्वारा ऑनलाईन विज्ञापन के जरिये महिला कर्मचारी नियुक्त कर ऑनलाईन डेटिंग का ट्रेनिंग देकर ग्राहकों को टार्गेट कर फ्रेंडशिप चैटिंग करते हुए झासे में लेकर शुल्क के रूप में रजिस्ट्रेषन फीस एवं अन्य अलग-अलग शुल्क के नाम पर छलपूर्वक अपने बैंक खातों में पैसा जमा करवाकर और पीड़ितों का पैसा डेबिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम अपने बैंक खाते से निकाल लिया जाता था।

कोंडागांव पुलिस ने की अपील

जिला पुलिस कोण्डागांव आम नागरिकों से अपील करती है कि ऑनलाईन फ्रॅाड, एटीएम फ्राॅड एवं अन्य तरीके के सायबर क्राईम से सतर्क रहें एवं व्यक्तिगत जानकारी से संबंधित ओटीपी, एटीएम कार्ड एवं अन्य कोई भी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्तियों को न दें।

http://sabkasandesh.com/archives/77501

http://sabkasandesh.com/archives/77409

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button