Uncategorized

लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर पंचायत की सख्त कार्यवाही

छत्तीसगढ़  देवकर -जिला प्रशासन एवं मुख्य दंडाधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा बेमेतरा जिले के संपूर्ण ग्रामीण और नगरीय निकायों में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। तथा नए गाइड लाइन जारी किए गए हैं ।जिस का कड़ाई से पालन कराने के लिए नगर पंचायत कार्यालय की टीम और पुलिस चौकी देवकर की टीम अनवरत प्रयास कर रही है ।चौकी प्रभारी के नेतृत्व में यहां चेक पोस्ट बनाए गए हैं और पेट्रोलिंग टीम गठित की गई है, जो नगर में घूम-घूम कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए प्रयासरत है। इसके साथ-साथ वह व्यक्ति जो लॉकडाउन और कलेक्टर द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं ,उन्हें सख्त हिदायत देकर उन पर नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की टीम कार्यवाही कर रही है ।इसी कड़ी में आज नगर देवकर में नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से लॉकडाउन के उल्लंघन कर्ताओं पर शिकंजा कसते हुए उन पर आर्थिक दंड और सख्ती से हिदायत देती हुई दिखाई दी ।इसके साथ-साथ बेमेतरा-दुर्ग मुख्य मार्ग पर देवकर पुलिस चौकी और नगर पंचायत की टीम ने चेक पोस्ट पर ऐसे वाहनों पर चालान काटा जिसमें गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था और व्यक्ति बिना मास्क के घूम रहे थे।इस कड़ी में चौकी प्रभारी बी आर ठाकुर, एएसआई गोकरण वर्मा औऱ एम एल चौरे, प्रधान आरक्षक रघुनाथ नेताम, आरक्षक बिरेन्द्र कुमार साहू, श्रवण वर्मा आदि उपस्थित थे।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button