सेवासप्ताह में अवधेश चंदेल ने जरूरतमंद को बाँटे ट्राई सायकल,श्रवण यंत्र,बैशाखी,छड़ी

छत्तीसगढ़ :- नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन में सेवासप्ताह सप्ताह के अंतर्गत अंतिम दिन बेमेतरा विधानसभा के बेरला मंडल के अंतर्गत दारगॉव में 70 गरीब,निराश्रित महिलाये जरूरतमंद लोगो को पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के नेतृत्व में 70 पैकेट फलवितरण किया गया इनके बाद भाठा सोरहि,खजरी,धौराभाठा में विकलांग भाई बहन ,बुजुर्ग जरूरत मंद को ट्राई सायकल,कान से कम सुनाई देता है उनके लिए श्रवण यंत्र,बुजुर्ग को छड़ी,चलने से दिक्कत हो उन्हें बैशाखी अवधेश चंदेल के हाथों प्रदान किया गया ।।सेवासप्ताह के अंत मे अवधेश चंदेल जी ने बेमेतरा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनये दिया कोरोना काल महामारी के दौरान भी आप सभी ने पार्टी के दिये हुए कार्य को बड़े बखूभी से निभाया है आगे भी हम सब मिलजुलकर इसी तरह काम करेंगे ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल ,जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहर,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी, मंडल महामंत्री डोमेन्द्र सिंह राजपूत,एन के तिवारी,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,सरपंच पेंड्री तराई,उकेन्द्र साहू,शक्ति सिंह,सरपंच प्रतिनिधि कमलेश सिंह,शारदा साहू,किशन साहू,अगनु साहू,सरपंच धौरा भाठा पुनऊ ,बिना राम यादव,खेलावन साहू पूर्व सरपंच युवा साथी आदि उपस्थित थे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651