मोदी सरकार महंगाई नियंत्रण करने में असफल है : निर्मल कोसरे

चरोदा / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के द्वारा महंगाई के विरोध में भिलाई 3 पेट्रोल पंप के पास हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया । हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि देश की मोदी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है । देश में महंगाई चरम पर है, अब तक 33 बार पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य में वृद्धि किया जा चुका है । मोदी सरकार महंगाई नियंत्रण करने में पूरी तरह से असफल है । बढ़ती महंगाई की मार से जनता त्रस्त हो चुकी है। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है वह सिर्फ पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों की सरकार है ।
इस हस्ताक्षर अभियान में ब्लॉक प्रभारी विशाल देशमुख मनोज मढरिया, संतोष तिवारी, पप्पू चंद्राकर राजेश बघेल फिरोज खान, सुजीत बघेल, मोहन साहू, बालमुकुंद वर्मा, कुमुद मढरिया, कालिंद्री नायक, पूजा सिंह, रानी वर्मा, किरण नायडू, नौशाद सिद्दीकी, संतोष मंडपे, तौहिद खान, पार्षद बहल साहू, सूरज बंछोर, विनोद निषाद, आशीष वर्मा, धर्मेंद्र कोसरे, नरेंद्र वर्मा, जीत सिंह, इंद्रजीत यादव, अशफाक अहमद, विमल मानकर, वेंकटरमना, हरमीक सिंह, आनंद टेमुलकर, रमना मूर्ति, मिलिंद दानी, विनोद प्रसाद, नंदकिशोर यादव, राकेश वर्मा, लक्ष्मी नरसिम्हा, युवराज कश्यप, सत्तार अली, सतीश धुरंधर, अरुण वर्मा, भागीरथी निर्मलकर, हुसैन खान,ललीत दुर्गा, रविंद्र पाल, संतोष वर्मा, सेवक वर्मा उपस्थित थे।