न्यूनतम आय सहायता योजना की जानकारी देने कोंडागाँव पहुँची कांग्रेस की न्याय यात्रा
कोंडागाँव । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने वादा किया है कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो न्यूनतम आय सहायता योजना (न्याय) लागू करेंगे इसके तहत देश के 5 करोड़ परिवार या 25 करोड़ लोगों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है और ये राशि सीधे परिवार की महिला के खाते में जमा की जाएगी । इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पे प्रदेश सचिव सन्नी अग्रवाल के संयोजन में किरन्दुल से न्याय यात्रा प्रारंभ की गई जिसका प्रथम चरण में कोण्डागांव आगमन हुआ न्याय यात्रा का उद्देश्य योजना की जानकारी और उससे गरीब तबके को होने वाले फायदे को घर घर तक पहुचाना है । यात्रा की जिम्मेदारी महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, को दी गई है इ9स यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम, युवा कांग्रेस कार्य अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, पूर्णचन्द्र पाढ़ी, एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सम्मिलित है कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत यात्रा दहिकोंगा, बनियगांव पहुची जहाँ भारी संख्या में युवा कांग्रेस एन एस यू आई के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ सहित उपस्थित भीड़ ने यात्रा का जोर शोर से स्वागत किया जसके पश्चात उन्हें न्याय योजना की जानकारी दी गई यात्रा तारतम्य में आज कांग्रेस भवन कोण्डागांव में न्याय यात्रा के सम्बंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम,युवा कांग्रेस कार्य अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी, प्रदेश सचिव सन्नी अग्रवाल, युवा कांग्रेस महासचिव दुर्गेश राय, एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने न्याय यात्रा की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पे प्रदेश सचिव कैलाश पोयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, ब्लाक अध्यक्ष बुधराम नेताम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, झुमुक दीवान, परनिया पटेल, रवि सेठिया, बसन्त सैमुएल, हीरा दीवान, रितेश पटेल, सुमित श्रीवस्तब, अंकेश जैन, आदि उपस्थित थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008