Uncategorized
जशपुरनगर : कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तैयारी की समीक्षा की : स्कूल में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने कलेक्ट्रेट कक्ष में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से भवन के निर्माण कार्य, फर्नीचर, पार्किंग और लाईब्रेरी आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर ने बताया कि अंग्रेजी स्कूल में सीसी टीव्ही कैमरे, कम्पयूटर लैब, बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर, मुख्य द्वार लाईब्रेरी, की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के लिए मूल-भूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री विनोद पैंकरा और प्राचार्य विनोद गुप्ता उपस्थित थे