छत्तीसगढ़

विश्व शांति दिवस पर स्काउट गाइड ने घर पर किए विविध आयोजन


छत्तीसगढ़ कांकेर :- . भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राज्य मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देश में पूरे छत्तीसगढ़ के स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर ने आज 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस के अवसर पर रंगोली निबंध सर्वधर्म प्रार्थना चित्रकला जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व शांति का संदेश दिया कांकेर जिले में मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम लार
गांव (मरकाटोला) के बच्चों ने रेंजर लीडर रंजीता कोमरा के नेतृत्व में बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व शांति का संदेश दिया
21 सितंबर पूरे विश्व में शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है इस कार्यक्रम में पुराना काल के समय भी स्काउट्स गाइड्स ने विविध कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व शांति का संदेश दिया उक्त जानकारी वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त एवं दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button